Skip to main content

Whatsapp status in hindi

Whatsapp status in hindi Attitude : whatsapp का प्रयोग तो पूरी दुनिया कर रही है और व्हात्सप्प के बिना आज के ज़माने में सबकुछ सुना लगता है. हम लोग अपनी feeling और attitude को प्रदर्शित करने के लिए अपना status आये दिन बदलते रहते हैं. तो आइये कुछ cool, attitude और funny status को अपना whatsapp status बनाते है और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते है.


Whatsapp status in hindi
Whatsapp status in hindi

Whatsapp status in hindi Attitude :

जो न की इज्जत हमारी पटा लेंगे गर्ल फ्रेंड तुम्हारी.
एक गर्ल फ्रेंड हमको देदो वरना बजरंग दल ज्वाइन कर लूँगा.
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
न सुबह को होगी न शाम को होगी जिससे भी मोहब्बत होगी, गेहूं काटने के बाद होगी.
गुजर चुके है हम इश्क के उस मुकाम से |
नफरत सी होती है मोहब्बत के नाम से ||
कहता है दिन लिख दूँ जर्रे जर्रे पे तेरा नाम |
फिर इंतकाम लूँ तेरे ही नाम से ||
हम गुजरे उनकी गली से अजीब इत्तेफाक था
उन्होंने फूल मारा मगर गमला भी साथ था ||
सपने वो नहीं सोते समय देखे जाते है |
सपने वो होते है जिन्हें देखने पर नींद उड़ जाती है ||
हम हम है बाकि सब पानी कम हैं ||
नजर बाग़ में नजर को हमने नजर मिलते नजर से देखा |
नजर पड़ी तो नजर को हमने नजर चुराते नजर से देखा |
नजर तुम्हारी नजर हमारी नजर ने दिल की नजर उतारी  ||
तूने चाह ही नहीं हालत बदल सकते थे |
तेरी आंख के आंसू मेरी मेरी आंख से निकल सकते थे ||
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया |
जाने क्या बात हुई आज तेरे नाम में रोना आया ||
लोग मायूस थे तो खुद पे हस दिए ||
हासिल होती है उन्हें सफलता |
जो वक़्त और हालत पे रोया नहीं करते ||
लड़की ने आपको हस के देखा या
लड़की आपको देख कर हस रही है
थोडा गौर करे बहुत फर्क होता है ||

Whatsapp status in hindi Attitude :

नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं जो तुम पर ज़ाया करू ||
शौक पूरे कर लो दोस्तों,
ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन
वो पास आते तो हम बात कर लेते,
वो साथ रहते तो प्यार कर लेते,
क्या मजबूरी रही जो वो चले गये,
वजह तो बताते हम इंतज़ार कर लेते
सुन‬ बे लोंडे  हम से ‪‎पंगा और ‪भरी महफ़िल मे दंगा दोनो ‪खतरनाक‬ है ||
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है..
वजह तू नहीं, तेरी ये “कमी” है ||
ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में कई लोग गिरे बार – बार ||
“शेरों” की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे…. जब कमाना शुरु किया जिंदगी “शेरु” की तरह हो गई ||
हमारा attitude तो Airtel 4G से भी fast है
एक बार click तो करके देख बिना Loading के सीधा दिल में उतर जाऊंगा ||
वो आईना देख मुस्कुरा के बोली… बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला ||
मेरे जीने के तरीके निराले है |
आँखों में हसी और होंठों पे चले है ||
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा ||
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे
आप दुःख पर ध्यान देंगे तो दुखी रहेंगे |
यदि आप सुख पे ध्यान देंगे तो सुखी रहेंगे ||
जिंदगी मेरे कानो मे अभी होले से कुछ कह गई,
उन रिश्तो को संभाले रखना जिनके बिन गुज़ारा नहीं होता ||

Whatsapp status in hindi attitude

माँ वो शख्शियत है जो हर पल
अपनी औलाद के लिए दुआ मांगती रहती हैं |
झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम !!
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर अमीर जरूर बना देते हैं ||
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
लो आज फिर पैदा हो गया दोस्त हमारा ||
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते ||
मेरी अक्कड़ खानदानी है, मत कर घमंड तू तेरा Ego तो बस 2 दिन की कहानी है.
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो
रोते रहे हम भी रोती रही तुम भी
कहते रहे हम भी कहते रहे तुम भी
न जाने इस ज़माने को हमारे इश्क से क्या नफरत थी
समझते रहे तुम भी समझते रहे हम भी.
दुश्मन ने दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
सारे खत जला दिए और अपना पता रहने दिया
वक्त नूर को बे नूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से दूर होना
ये वक्त ही हम सबको मजबूर कर देता है
रोक दो मेरे जन्नाजे को अब मुझ में जान आ रहीं हैँ
आगे से राईट लेलें ना दारू की दुकान आ रही हैँ
जिंदगी किसी की अमानत नहीं होती
जन्नत में कभी क़यामत नहीं होती
दिल भी जरा सोच कर लगाना
इश्क की कैद में जमानत नहीं होती
Whatsapp status in hindi attitude
असल में वो जीवन की चल समझती है
जो सफ़र की धूल को गुलाल समझती हैं
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
 वो रूठते रहे , हम मनाते रहे, रश्म सब इश्क की बस निभाते रहे।
न जाने कब हसीं रात होगी
उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तेजार में
जब उनके होंठों की सुर्खियाँ हमारे होंठों के साथ होंगी
क्या हसीन इत्तफ़ाक था तेरी गली में आना
किसी काम से आए थे.. किसी काम के न रहे ।।
तो दोस्तों जल्दी ही कुछ और whatsapp status in hindi attitude के लिए shayriy मैं जल्दी जल्दी update करता रहूँगा. तब तक आप और भी कुछ मजेदार पढ़ सकते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

भारत में कितने राज्य है उनके नाम बताये।

भारत के राज्य और उनकी राजधानी : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से भारत के राज्यों की संख्या में एक बार फिर से परिवर्तन आया है, जिसके बाद से बहुत से लोग अभी तक   भारत के राज्यों की संख्या   को लेकर भ्रम की स्थति में है। आज के इस लेख में हम भारत के राज्य और उनकी राजधानी के बारे में जानेंगे। दोस्तों मैंने देखा बहुत से लोग  Bharat ki Rajdhani  google  पर search कर रहे है तो मुझे आश्चर्य हुआ क्या वाकई में लोग  भारत की राजधानी क्या है ?  यह भी नहीं जानते है. इसके लिए मैंने थोडा सा रिसर्च किया, फिर मुझे समझ में आया कि दरअसल ये  छोटे बच्चे या विद्यार्थी है  जो  इन्टरनेट  पर Bharat ki Rajdhani सर्च कर रहे है. फिर मैंने सोचा क्यूँ ना एक पोस्ट छोटे बच्चों के लिए लिख दी जाए जिसमे उन्हें  भारत  के राज्यों के नाम और उनकी राजधानी क्या है की पूरी सी जानकारी दे दी जाए. तो आज की ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए जिन्हें  भारत के राज्य और उनकी राजधानियों के नाम  नहीं पता है. Capital of India भारत की राजधानी 2022: भारत की राजधानी दिल्ली है .  दिल्ली  केंद्र शासित प्रदेश है और यहां विधानसभा का भी चुनाव हो

भारत में कितने जिले है? राज्य के अनुसार देश के सभी जिलों की जानकारी।

Bharat me kitne jile hai ? दोस्तों   भारत में कितने राज्य है   ये हम सब तो जानते ही है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि पूरे भारत में कितने जिले है तो शायद एक बार आप सोच पड़ जायेंगे और संभव है आपके पास इस प्रश्न का उत्तर न हो. अगर नहीं पता तो चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की  भारत में कुल कितने जिले है  और प्रत्येक राज्य में कितने है यह भी बताऊंगा. दोस्तों हमारा देश पुरे विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला दूसरा देश है. और हमारा देश कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शाशित प्रदेशों में बटा हुआ है. हमारे देश में बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है और प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति और सभ्यता है. बहुआयामी भाषा और और संस्कृतियों में बटा होने के बावजूद हमारा देश अनेकता में एकता की मिशाल पेश करता है. दोस्तों मेरे यहाँ पर एक कहावत मशहूर है कि “ कोस कोस पर बदले पानी, कोस कोस पर बानी ” यानि कहने का तात्पर्य यह कि यह थोड़ी दूरी पर ही भाषा और पानी दोनों ही बदल जाते है. ठीक इसी प्रकार से सफ़र करते हुए कब कौन सा जिला आ जाये हमें पता ही नहीं चलता है. इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आज आपको ये बताया जाये कि हम

Whatsapp कैसे डाउनलोड करे? सरल तरीके से पूरी जानकारी

अगर आपको भी  Whatsapp download karna hai  तो मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिसका अनुसरण कर के आप whatsapp ko apne mobile में download कर सकते है. आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो ये नहीं जानते है की  whatsapp kaise download  किया जाता है. ये लेख उन लोगों के लिए ही है. आइये सबसे पहले जानते है  whatsapp kya hai  ? फिर इसके बाद जानेंगे   Whatsapp kaise download karna hai . Whatsapp kya hai? Whatsapp दुनिया का most popular messenger app है. इस messenger app को january 2010 को लांच किया गया था और आज इस app के पूरी दुनिया में लगभग 5 अरब से ज्यादा यूजर है. WhatsApp के माध्यम से  messages, images, audio, video फाइल और Whatsapp Status In Hindi को share करने के लिए internet की आवश्यकता होती है. Whatsapp के माध्यम से हम video chat भी कर सकते है. आज के दौर में व्हात्सप्प हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है, पता नहीं कब कहाँ व्हात्सप्प की जरुरत पड़ जाये. इस लिए अपने मोबाइल में whatsapp जरुर होना चाहिए. whatsapp kaise downlaod करते है आज हम इस लेख में इसके बारे में जानेंगे. Whatsapp download