Bharat me kitne jile hai ? दोस्तों भारत में कितने राज्य है ये हम सब तो जानते ही है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि पूरे भारत में कितने जिले है तो शायद एक बार आप सोच पड़ जायेंगे और संभव है आपके पास इस प्रश्न का उत्तर न हो. अगर नहीं पता तो चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की भारत में कुल कितने जिले है और प्रत्येक राज्य में कितने है यह भी बताऊंगा. दोस्तों हमारा देश पुरे विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला दूसरा देश है. और हमारा देश कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शाशित प्रदेशों में बटा हुआ है. हमारे देश में बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है और प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति और सभ्यता है. बहुआयामी भाषा और और संस्कृतियों में बटा होने के बावजूद हमारा देश अनेकता में एकता की मिशाल पेश करता है. दोस्तों मेरे यहाँ पर एक कहावत मशहूर है कि “ कोस कोस पर बदले पानी, कोस कोस पर बानी ” यानि कहने का तात्पर्य यह कि यह थोड़ी दूरी पर ही भाषा और पानी दोनों ही बदल जाते है. ठीक इसी प्रकार से सफ़र करते हुए कब कौन सा जिला आ जाये हमें पता ही नहीं चलता है. इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आज आपको ...
kya hai, kaise hai, hindi me jane kyahai.in