Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

भारत में कितने जिले है? राज्य के अनुसार देश के सभी जिलों की जानकारी।

Bharat me kitne jile hai ? दोस्तों   भारत में कितने राज्य है   ये हम सब तो जानते ही है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि पूरे भारत में कितने जिले है तो शायद एक बार आप सोच पड़ जायेंगे और संभव है आपके पास इस प्रश्न का उत्तर न हो. अगर नहीं पता तो चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की  भारत में कुल कितने जिले है  और प्रत्येक राज्य में कितने है यह भी बताऊंगा. दोस्तों हमारा देश पुरे विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला दूसरा देश है. और हमारा देश कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शाशित प्रदेशों में बटा हुआ है. हमारे देश में बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है और प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति और सभ्यता है. बहुआयामी भाषा और और संस्कृतियों में बटा होने के बावजूद हमारा देश अनेकता में एकता की मिशाल पेश करता है. दोस्तों मेरे यहाँ पर एक कहावत मशहूर है कि “ कोस कोस पर बदले पानी, कोस कोस पर बानी ” यानि कहने का तात्पर्य यह कि यह थोड़ी दूरी पर ही भाषा और पानी दोनों ही बदल जाते है. ठीक इसी प्रकार से सफ़र करते हुए कब कौन सा जिला आ जाये हमें पता ही नहीं चलता है. इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आज आपको ये बताया जाये कि हम

भारत में कितने राज्य है उनके नाम बताये।

भारत के राज्य और उनकी राजधानी : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से भारत के राज्यों की संख्या में एक बार फिर से परिवर्तन आया है, जिसके बाद से बहुत से लोग अभी तक   भारत के राज्यों की संख्या   को लेकर भ्रम की स्थति में है। आज के इस लेख में हम भारत के राज्य और उनकी राजधानी के बारे में जानेंगे। दोस्तों मैंने देखा बहुत से लोग  Bharat ki Rajdhani  google  पर search कर रहे है तो मुझे आश्चर्य हुआ क्या वाकई में लोग  भारत की राजधानी क्या है ?  यह भी नहीं जानते है. इसके लिए मैंने थोडा सा रिसर्च किया, फिर मुझे समझ में आया कि दरअसल ये  छोटे बच्चे या विद्यार्थी है  जो  इन्टरनेट  पर Bharat ki Rajdhani सर्च कर रहे है. फिर मैंने सोचा क्यूँ ना एक पोस्ट छोटे बच्चों के लिए लिख दी जाए जिसमे उन्हें  भारत  के राज्यों के नाम और उनकी राजधानी क्या है की पूरी सी जानकारी दे दी जाए. तो आज की ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए जिन्हें  भारत के राज्य और उनकी राजधानियों के नाम  नहीं पता है. Capital of India भारत की राजधानी 2022: भारत की राजधानी दिल्ली है .  दिल्ली  केंद्र शासित प्रदेश है और यहां विधानसभा का भी चुनाव हो

Bank of India [BOI] में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in hindi

 बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर चेंज करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे || Bank of India [BOI] Mobile Number Change Application यदि आपका खाता Bank of India में है और आप किसी कारण वश बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर अपना मोबाइल नंबर बदलवाना चाहते है आपको इस लेख में पूरी जानकारी और एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसकी मदद से आप बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने का प्रार्थनापत्र देकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है। यदि आप बैंक में अपना खाता संचालित करते है तो आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरुरी है। यह आपके खाते से किसी भी प्रकार लेन देन की जानकारी समस द्वारा आप तक पहुंचा देता है। बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर चेंज करने के तरीके: Bank of India में मोबाइल नंबर चेंज करने के तीन तरीके है। आप तीनो में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते है। यह तीन तरीके से निम्न प्रकार से है: एटीएम द्वारा बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करना। Internet banking की मदद से मोबाइल नंबर बदलना। बैंक को एप्लीकेशन देकर मोबाइल नंबर बदलना। आप उपरोक्त तीनो में से किसी भी तरीक