Skip to main content

Pani Puri recipe in hindi

Golgappa कहें या Pani Puri नाम सुनते है मुह में पानी आ जाता है | आज हम आपको Pani Puri की Recipe banana बताएँगे | गाँव से लेकर शहरों की गलियों तक पानी पूरी खाने को मिल जाती है | लेकिन कितने लोग जानते है की पानी पूरी की रेसिपी क्या है या पानी पूरी kaise बनाते है | तो आइये हम आपको पानी पूरी बनाने की विधि बताते है |

pani-puri-reicipe

पानी पूरी बनाने में आवश्यक सामग्री – Ingredients for Pani Puri –

  • सूजी 1 कप (Semolina)
  • बेकिंग पाउडर  1/4 T spoon (Baking powder)
  • नमक  1/2 T spoon (Salt)
  • तेल T spoon (Oil)
  • मैदा  Table spoon (Maida)Stuffing
  • आलू  2 कप पीसेस (उबला हुआ) (Potato)
  • काबुली चना – 1/2 कप (उबला हुआ) (Chickpeas)
  • प्याज़ – 1/2 कप (कटा हुआ) (Onion)
  • धनिया पत्ता – Table spoon (बारीक़ काट हुआ) (Coriander leaves)
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – T spoon (भुना हुआ) (Roasted cumin powder)
  • चाट मसाला – T spoon (Chat masala)
  • काला नमक – स्वादानुसार (Black salt)
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 T spoon (Red chilli powder)

Golgappa Pani Recipe :

  • पुदीना का पत्ते – 1/2 कप (बारीक़ कटा हुआ) (Mint leaves)
  • धनिया पत्ता – 3/4 कप (Coriander leaves)
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा (Ginger)
  • इमली का पल्प – Table spoon (Tamarind pulp)
  • हरी मिर्च – 1 (Green chilli)
  • गुड – 2 Table spoon (कद्दूकस किया हुआ) (Jaggery)
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – T spoon (Roasted cumin powder)
  • चाट मसाला – T spoon (Chat masala)
  • काला नमक – स्वादानुसार (Black salt)

How to Make Pani Puri Recipe – विधि :

  1. पहले एक बाउल में सूजी, नमक, मैदा, बेकिंग पाउडर डालकर अछि तरह मिला लीजिये. उसके बाद तेल और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर चपाती के आटे की तरह गूथ लीजिये. अब आटे को अछि तरह हाथो से अछि तरह मसल लीजिये. अब आटे को गीले कपडे से ढककर कर 30 मिनट एक साइड में रख दीजिये.
  2. अब आटे से एक नीबू के बराबर का लोई बनाये, अब इस लोई से पतला चपाती बेल लीजिये और एक ढक्कन की सहयता से गोल गोल पूरी काट लीजिये और पूरी निकाल कर प्लेट में रख लीजिये. अतिरिक्त आटा को फिर से आटे में मिलाकर लोई बनाये. इसी तरह सब पूरी बना लीजिये.
  3. अब कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. अब गरम तेल में जितने पूरी आ सखे डाल दीजिये और इन्हे कलछी से तेल में थोड़ा दबा कर फुलाये और पलट पलट कर  गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. जब तक पूरी ठंडे न हो जाये,
    इन्हे खुली ही रखे नहीं तो मुलायम हो जायेगे. गरमा गरम पूरी तैयार.
Pani Puri recipe in hindi : Recipe of Golgappa Pani

Comments

Popular posts from this blog

भारत में कितने राज्य है उनके नाम बताये।

भारत के राज्य और उनकी राजधानी : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से भारत के राज्यों की संख्या में एक बार फिर से परिवर्तन आया है, जिसके बाद से बहुत से लोग अभी तक   भारत के राज्यों की संख्या   को लेकर भ्रम की स्थति में है। आज के इस लेख में हम भारत के राज्य और उनकी राजधानी के बारे में जानेंगे। दोस्तों मैंने देखा बहुत से लोग  Bharat ki Rajdhani  google  पर search कर रहे है तो मुझे आश्चर्य हुआ क्या वाकई में लोग  भारत की राजधानी क्या है ?  यह भी नहीं जानते है. इसके लिए मैंने थोडा सा रिसर्च किया, फिर मुझे समझ में आया कि दरअसल ये  छोटे बच्चे या विद्यार्थी है  जो  इन्टरनेट  पर Bharat ki Rajdhani सर्च कर रहे है. फिर मैंने सोचा क्यूँ ना एक पोस्ट छोटे बच्चों के लिए लिख दी जाए जिसमे उन्हें  भारत  के राज्यों के नाम और उनकी राजधानी क्या है की पूरी सी जानकारी दे दी जाए. तो आज की ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए जिन्हें  भारत के राज्य और उनकी राजधानियों के नाम  नहीं पता है. Capital of India भारत की राजधानी 2022: भारत की राजधानी दिल्ली है .  दिल्ली  केंद्र शासित प्रदेश है और यहां विधानसभा का भी चुनाव हो

भारत में कितने जिले है? राज्य के अनुसार देश के सभी जिलों की जानकारी।

Bharat me kitne jile hai ? दोस्तों   भारत में कितने राज्य है   ये हम सब तो जानते ही है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि पूरे भारत में कितने जिले है तो शायद एक बार आप सोच पड़ जायेंगे और संभव है आपके पास इस प्रश्न का उत्तर न हो. अगर नहीं पता तो चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की  भारत में कुल कितने जिले है  और प्रत्येक राज्य में कितने है यह भी बताऊंगा. दोस्तों हमारा देश पुरे विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला दूसरा देश है. और हमारा देश कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शाशित प्रदेशों में बटा हुआ है. हमारे देश में बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है और प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति और सभ्यता है. बहुआयामी भाषा और और संस्कृतियों में बटा होने के बावजूद हमारा देश अनेकता में एकता की मिशाल पेश करता है. दोस्तों मेरे यहाँ पर एक कहावत मशहूर है कि “ कोस कोस पर बदले पानी, कोस कोस पर बानी ” यानि कहने का तात्पर्य यह कि यह थोड़ी दूरी पर ही भाषा और पानी दोनों ही बदल जाते है. ठीक इसी प्रकार से सफ़र करते हुए कब कौन सा जिला आ जाये हमें पता ही नहीं चलता है. इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आज आपको ये बताया जाये कि हम

Whatsapp कैसे डाउनलोड करे? सरल तरीके से पूरी जानकारी

अगर आपको भी  Whatsapp download karna hai  तो मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिसका अनुसरण कर के आप whatsapp ko apne mobile में download कर सकते है. आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो ये नहीं जानते है की  whatsapp kaise download  किया जाता है. ये लेख उन लोगों के लिए ही है. आइये सबसे पहले जानते है  whatsapp kya hai  ? फिर इसके बाद जानेंगे   Whatsapp kaise download karna hai . Whatsapp kya hai? Whatsapp दुनिया का most popular messenger app है. इस messenger app को january 2010 को लांच किया गया था और आज इस app के पूरी दुनिया में लगभग 5 अरब से ज्यादा यूजर है. WhatsApp के माध्यम से  messages, images, audio, video फाइल और Whatsapp Status In Hindi को share करने के लिए internet की आवश्यकता होती है. Whatsapp के माध्यम से हम video chat भी कर सकते है. आज के दौर में व्हात्सप्प हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है, पता नहीं कब कहाँ व्हात्सप्प की जरुरत पड़ जाये. इस लिए अपने मोबाइल में whatsapp जरुर होना चाहिए. whatsapp kaise downlaod करते है आज हम इस लेख में इसके बारे में जानेंगे. Whatsapp download